बदलता स्वरूप गोंडा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में हिन्दी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि किसान डिग्री कालेज बहराईच के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डा0 नीरज पाण्डे ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की हिन्दी विभाग एवं संगीत विभाग की छात्राओं ने संगीत विभाग की शिक्षिका श्रीमती किरन पाण्डेय एवं स्वेता सिंह के निर्देशन में मुख्य अतिथि एंव कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात योगा विभाग की शिक्षिका समता धनकानी के निर्देशन में छात्राओं ने योग पर एक विशेष नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात हिन्दी विभाग की छात्राओं ने राष्ट्रीय काव्य पर पैरोडी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार ज्योति सिंह, द्वितीय पुरस्कार प्रतिष्ठा एवं तृतीय पुरस्कार राधा मिश्रा को प्रदान किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये मुख्य अतिथि डा0 नीरज पाण्डेय ने अपने उदबोधन में 21वीं सदी में हिन्दी की प्रासंगकिता एंव राष्ट्र भाषा के रूप में हिन्दी की अभिव्यक्ति पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। महाविद्यालय की हिन्दी की विभागाध्यक्ष डा0 अमिता श्रीवास्तव ने हिन्दी दिवस मनाये जाने के औचित्य पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्र्रम के अन्त में मुख्य अतिथि ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन डा0 अमिता श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगान गा के किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 हरप्रीत कौर, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 मौसमी सिंह, डा0 नीतू सिंह, डा0 आशू त्रिपाठी, डा0 रश्मि द्विवेदी, डा0 साधना गुप्ता, ड0 सुनीता पाण्डेय, श्रीमती अनु उपाध्याय, श्रीमती सुनीता मिश्रा, श्रीमती कंचन पाण्डेय, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, डा0 डी0 कुमार, सुबेन्दु वर्मा, अर्जुन चौबे, अतुल कुमार तिवारी, नेहा जायसवाल, चन्द्रपाल, डा0 कुमकुम सिंह, श्रीमती सुषमा सिंह, श्रीमती प्रियंका तिवारी, क्षमा श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार पाठक, दिनेश मिश्रा, संतोष आदि उपस्थित रहे।