लायंस क्लब गोंडा सेवा की बोर्ड बैठक संपन्न

बदलता स्वरूप गोंडा। लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा हर माह होने वाली बोर्ड मीटिंग होटल जेपी पैलेस में संपन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रगान गाकर बैठक की प्रारंभ की गई। उपस्थित सभी सदस्यों को लायन डॉक्टर केके मिश्रा द्वारा तिरंगे के प्रति शपथ दिलाया गया। अध्यक्ष लायन चंद्रकेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि इस वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन दो बार किया जाएगा जिसमें प्रथम चरण में 5 अगस्त 2023 को 32 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है, दूसरे चरण के रक्तदान के लिए योजना बनाई जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा प्रत्येक माह सामाजिक कार्य गरीबों के लिए निरंतर किया जाता रहा है जिस क्रम में हर माह नेशनल पैथोलॉजी में निशुल्क ब्लड शुगर की जांच कराई जाती है एवं क्लब की ओर से इस माह सरस्वती विद्या मंदिर में एक असहाय बालिका की चार माह की फीस भरी गई है। बीते 15 अगस्त को क्लब द्वारा अडॉप्टेड स्कूल एवं गुरु नानक बालिका विद्या मंदिर में बच्चों को प्रोत्साहन करने हेतु उन्हें पुरस्कार वितरण किया गया। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 16 सितंबर को बच्चों द्वारा एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें क्रमानुसार उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। सचिन लायन बसंत कुमार नेवटिया द्वारा मिनटस पढ़कर सभी सदस्यों के समक्ष सुनाया गया। कोषाध्यक्ष लायन शिवम मिश्रा के द्वारा लेखा-जोखा का विवरण पेश किया गया।

क्लब द्वारा और सामाजिक कार्यक्रम संपन्न हो, के बारे में विस्तार से वरिष्ठ लायन सदस्य डॉक्टर के के मिश्रा, अजीत सिंह सलूजा, राजकुमार जायसवाल, अजय मित्तल कोषाध्यक्ष आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर लायन राजेश जायसवाल, लायन आलोक सिंह, लायन सुशील जालान, लायन अमित पांडे, लायन शिव अग्रवाल, लायन मुकेश अग्रवाल, लायन अरुण बंसल, लायन डॉक्टर पीबी सिंह, लायन पवन जायसवाल, लायन अर्जुन सोनी, लायन दीपक कुमार गुप्ता, लायन अशोक कुमार गुप्ता, लायन देवेंद्र जायसवाल, लायन राजीव अग्रवाल, लायन संदेश गर्ग आदि उपस्थित रहे।