ओ लेवल पर ट्रिपल सी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये करें आवेदन

बदलता स्वरूप गोण्डा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया कि अन्य पिछड़े वर्ग के युवक व युवतियों को “ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराया जाना है। इसके लिए इच्छुक प्रशिक्षार्थी ओ-लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आनलाईन आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित 20 सितंबर तक कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कक्ष सं० 2106 विकास भवन में जमा किया जा सकता है।ओबीसीसीओएमपीयूटीआरटीआरएआईएनआईएनजीडाटयूपीएसडीसीडाटजीओवीडाटआईएन पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है।