मांड मांड कर साथिया थारा, घिस गई म्हारी आंगुलीं..

बदलता स्वरूप गोन्डा। द़दुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर गोंडा में श्री राणी सती दादी जी का भव्य भादी मावस उत्सव धूमधाम से मनाया गया। भादी मावस उत्सव पर मंदिर प्रांगण में बाबा खाटू श्याम और दादी जी का दरबार बहुत ही भव्य सजा हुआ था। कार्यक्रम में नानपारा धाम से पाठ वाचक कुमार शानू ने मंगल पाठ सुनाया। पाठ वाचक ने मंगलपाठ के साथ साथ दादी जी के भजन गाया – श्री चरणां में अर्ज करा छ, सुन लो म्हारी मावड़ी ,मांड मांड कर साथिया थारा,घिस गई म्हारी आंगुलीं.. झिलमिल- झिलमिल चुनरी में तारा चमकें,आजा ए भवानी थारा बालक तरसें… लाया थारी चुनरी करयो मां स्वीकार … मंदिर सज गया प्यारा प्यारा दादी तुमको आना है…
चलो चलो दादी का सिंधारा करिसा ..झालर शंख नगाड़ा बाजे रे झुंझुनू के मंदिर में श्री सती मात विराजे रे… थाने कौन सजायो दादी जी बड़ी प्यारी लागे बनड़ी…
झुक गया बड़ा बड़ा ही सेठ मोंटी सेठानी के आगे.आदि कई भजनों की प्रस्तुति दी।. और भास्कर दा एंड पार्टी कोलकाता द्वारा मशहूर नृत्य नाटिका दादी जी के जीवन चरित्र पर अद्भुत मंचन की प्रस्तुति दिया। मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन महिला शाखा द्वारा श्री राणी सती दादी को 51किलो का फूलों से बना गजरा चढ़ाया गया। मंगलपाठ में साज सज्जा से बैंठी तेरह विशिष्ट महिलाओं में मुख्य रूप से मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन मंडल महिला शाखा की प्रांतीय सदस्य नीलम जैन,शाखा अध्यक्ष नीतू गर्ग, संगीता अग्रवाल ,श्वेता जैन , संगीता भावसिंहका, सरिता अग्रवाल, किरन बंसल, शालिनी अग्रवाल, शिखा सिंघल, शारदा गर्ग, प्रिया अग्रवाल ,सरिता सिंघल, संतोष अग्रवाल, एवं सलोनी पोद्दार रहीं। कार्यक्रम में दादी जी के जन्म से लेकर सती होने तक लीलाएं मंच पर दिखाई गई। कार्यक्रम के समापन दादी जी की आरती के साथ समापन हुआ।और सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सुबह शुक्रवार को 5:00 बजे से मंदिर का पट जात-जडूला के लिए खोल दिया गया, जिसमें सभी महिला पुरुष भक्त दादीजी के चरणों में दादी जी के नाम की मंड पर रोली, चांवल और मेंहदी की तेरह-तेरह टिक्की लगाकर और साथिया मांड कर जात-जडूला धोक लगाकर दादी जी का आर्शीवाद लिया। ये कार्यक्रम श्री श्याम मंदिर महिला मंडल द्वारा आयोजित किया गया।

इस दौरान श्याम मंदिर महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल, बेनू अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल,,पूनम मित्तल , प्रीति तुलस्यान, ज्योति तुलस्यान, प्रेमलता सिंघल, मीना अग्रवाल , उमा ताजपुरिया ,सुधा टेकरीवाल,पुष्पा सोमानी,कोमल अग्रवाल,अनीता अग्रवाल, नम्रता गर्ग,रजनी मनीरामिका, नीलम जैन, नीतू गर्ग,शारदा गर्ग, सुरेश भावसिंहका, गोविंद जालूका सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।