फ्रॉड की गई धनराशि मिलने पर पींडित के चेहरे पर लौटी मुस्कान

बदलता स्वरूप गोंडा। साइबर अपराध से पीड़ित मुकुल गुप्ता नि0 रानी बाजार थाना को0 नगर जनपद गोण्डा द्वारा दिनांक 14.09.2023 को थाना को0 नगर पर स्थापित साइबर हेल्प-डेस्क को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि गलत नम्बर पर गूगल पे के माध्यम से 10,000 रू0 ट्रान्सफर हो गए है तथा अब व वापस करने को तैयार नही है। सूचना पर थाना को0 नगर साइबर हेल्प डेस्क द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर सेल गोण्डा से सम्पर्क स्थापित कर सम्बंधित बैंक के सहयोग से तत्काल कार्यवाही करते हुए ट्रान्सफर की गयी धनराशि रु0 10,000/- को पीड़ित के खाते में पैसा वापस कराया गया। पैसे वापस मिलने पर पीड़ित द्वारा गोण्डा पुलिस को सह्रदय धन्यवाद दिया गया। जिसकी आमजनमानस में प्रशंसा की जा रही है।