बहराइच 16 मार्च। विकास खण्ड शिवपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिपरीमाफी निवासी दिव्यांग मस्तराम ने जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र को दूरभाष पर बताया कि वह दिव्यांग है तथा ट्राई साइकिल के अभाव में उसे कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
दिव्यांग ने डीएम से ट्राई साइकिल दिलाये जाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर बीडीओ शिवपुर आदित्य तिवारी ने ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अवर अभि. श्याम जी वर्मा, एडीओ सहकारिता विनीत कुमार सिंह, ग्राम पंचायत सचिव मनोज कुमार व ग्राम प्रधान राजेश कुमार वर्मा के साथ दिव्यांग के घर पहुंच कर ट्राई साइकिल भेंट की।