चोरी की घटना का खुलासा, 01 शातिर चोर गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा रात्रिगस्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर चोरी की योजना बनाते समय 01 शातिर अभियुक्त धर्मराज उर्फ धरमू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1,000 रू0, चोरी करने के उपकरण व निशानदेही से 54 पीस लोहे की सरिया बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त धर्मराज उर्फ धरमू का साथी अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उक्त अभियुक्त ने अपने फरार साथी अभियुक्त के साथ मिलकर दिनांक 09/10.09.2023 की रात्रि करनैलगंज रोड पर विल्डिंग मैटरियल व किराना की दुकान का ताला तोड़कर सरिया व 8000 रू0 चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कटराबाजार में अभियोग पंजीकृत था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।