बदलता स्वरूप गोंडा। शुक्रवार को कजरीतीज के त्यौहार को लेकर गोण्डा जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का देवीपाटन मंडल के आयुक्त और डीआईजी ने निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी, डीपीआरओ, अधिशासी अधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ दुःखहरण नाथ मंदिर, सरयू घाट व पृथ्वीनाथ मंदिर का निरीक्षण कर तैयारियों को दुरुस्त करने के दिये। उन्होंने सरयू घाट के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए की जल लेने व स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित गहराई से बैरिकेटिंग लगाई जाए। आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये नावों व गोताखोरों की व्यवस्था की जाए।
मंडलायुक्त ने सीएमओ को महिला व पुरुष चिकित्सक व दवाओं के साथ मेडिकल टीम लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बताया कि महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने महिला व पुरुष सुरक्षा बलों के द्वारा श्रद्धालुओं के आवागमन को सुचारू रूप से संचालित किया जाए। अन्य जिलों से आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्शन कर दिया गया है। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का कोई असुविधा न हो उसके लिए पर्याप्त तैयारी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई व मजबूत बैरिकेडिंग व अन्य तैयारियां को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal