महामहिम ने रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष को भेजा सम्मान पत्र

अतुल श्रीवास्तव
बदलता स्वरूप गोण्डा। देश, प्रदेश व जनपद की सेवा में समर्पित रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष जसपाल सिंह सलूजा को महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की तरफ से किया गया सम्मानित। कमिश्नर देवीपाटन मण्डल योगेश्वर राम मिश्रा व ज़िलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा / अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा भेजे गये सम्मान प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। आयुष्मान भारत के तहत तहत जिले के जिन सदस्यों ने टी बी से ग्रसित बच्चों को गोद लिया था। उन सभी सदस्यों को मिला प्रसस्ति पत्र जिस सम्मान के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी जिला उपाध्यक्ष ने पूरा श्रेय माता पिता को दिया और बताया कि उनके स्मृति में बनाई संस्था ज्ञान कश्मीर मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा कुछ बच्चों को गोद लिया था ।

संयोग वश मेरे बाबू जी स्वर्गीय सरदार कश्मीर सिंह सलूजा की वास्तविक जन्म जयंती पर मुझे यह सम्मान कमिश्नर व जिलाधिकारी द्वारा सदस्यों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया जिसकी सूचना पाते ही झूम उठे समर्थक और कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव,के बीच सिंह, शेर बहादुर सिंह, अजेय विक्रम सिंह, अतुल श्रीवास्तव अफजल, हाकिम अली ,सुदीप ने दी ढेरों शुभकामनाएं।