बदलता स्वरूप बलरामपुर। शुक्रवार को ब्लॉक हर्रैया सतघरवा के ग्राम पंचायत अकबरपुर कलां, कंजेभरिया, मथुरा बाजार, वीरपुर, प्रानपुर, कुकुरभुकवा तथा लक्षणपुर खैरहनिया के प्रवास के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा ने कहा कि नौ अगस्त से शुरू हुए इस देश व्यापी अभियान के समापन के दौरान देशभर में आज से अमृत कलश का एकत्रीकरण किया जाएगा। अमृत कलश यात्रा से देश के हर कोने से 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राजधानी में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी। अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनेगी। वसुधा वंदन कार्यक्रम प्रत्येक ग्राम पंचायत में 75 स्थानीय प्रजाति के वृक्ष लगाने हैं। पौधे उद्यान विभागों द्वारा उपलब्ध कराए जाने हैं। इसमें अमृत वाटिका का निर्माण होगा या वसुधा वंदन कार्यक्रम उस ग्राम पंचायत में स्थित अमृत सरोवर के आसपास आयोजित किया जाएंगे।
इसी के साथ स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद होने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि भी दी जा रही है। हमारे देश के सभी स्वतंत्रा सेनानी भारत को एक ऐसे देश के रूप में देखना चाहते थे, जहां सभी लोग एक साथ रहते हो और यहां पर देश के किसी भी हिस्से का बंटवारा ना हुआ हो। उन्होंने आम जनों से इस अमृत काल में पंचप्रण लेने का आग्रह भी किया है। जिसमें विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना का होना है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal