मेले में आने वाले मेलार्थियों/श्रद्धालुओं को न हो कोई दिक्कत, इसका रखा जाए ध्यान-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में आगामी 18 सितम्बर, 2023 से प्रारम्भ होने वाले कजरी तीज मेला एवं कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में आने वाले मेलार्थियों/श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत या कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसलिए सम्बन्धित अधिकारीगण निरन्तर भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं रविवार तक कजरी तीज मेले से एक दिन पूर्व ही चुस्त-दुरूस्त कर ली जाएं, ताकि मेले को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। यदि किसी भी अधिकारी द्वारा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बरती गई तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने बताया कि आगामी मेले को देखते हुए 02 जोनल, 86 स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारियों तथा पुलिस कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गई है, उन्होने सभी जोनल/स्टेटिक मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया है वे अपने-अपने तैनाती स्थलों का दौरा कर व्यापक निगरानी बनाये रखेंगे और रविवार सुबह तक सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करा लें, ताकि मेले के दौरान मेलार्थियों को कोई दिक्कत न होने पाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि कजरी तीज मेला में पालीथीन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगी। इसलिए दुकानदार पालीथीन का प्रयोग न करें, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मेला क्षेत्र में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को मेला प्रबन्ध कमेटी से अनुमति लेकर ही दुकान लगा सकते है और सभी दुकानदार अपनी दुकानों पर डस्टबीन की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मेला के प्रारम्भ होने से मेला की समाप्ति तक सड़ी गली मिठाईंया या खुले खाद्य पदार्थ की बिक्री किसी भी दशा में न होने पावे, मेले के दौरान खाद्य पदार्थो की सैम्पलिंग भी की जाए, ताकि गुणवत्ताहीन खाद्य पदार्थ किसी भी दशा में न बिकने पाये, इसके लिए खाद्य निरीक्षक को निरन्तर निगरानी रखने का निर्देश दिया है। मेले के अन्दर लगने वाली दुकानो पर प्रकाश व्यवस्था के लिए की गई विद्युत वायरिंग की जांच पड़ताल कर गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से वायरिंग सुनिश्चित कराने हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत एवं मुख्य अग्नि शमन अधिकारी को निर्देश दिया है। वहीं मेले के दौरान विद्युत की आपूर्ति निर्बाध रूप से उपलब्ध करने हेतु अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया है और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखने की भी व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है।

उन्होने कहा कि पूर्व अनुभवों के आधार पर मेले में आने वाली श्रृद्धालुओं के लिए पेयजल, स्वास्थ्य कैम्प, सफाई व्यवस्था, बैरकेटिंग, शौचालय/वैकल्पिक शौंचालय/मोबाइल टायलेट एवं प्रकाश की व्यवस्था पहले से ही सुव्यवस्थित कर ली जाएं, ताकि व्यवस्थापूर्ण ढंग से मेले को सम्पन्न कराया जा सके। मेला स्थल के बाहर ही पूर्व में चिन्हित स्थलों पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए तथा निजी वाहन स्टैण्डो को लगाने से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है। जनपद बलरामुपर एवं भिनगा के रास्ते से आने वाले वाहनों हेतु अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की जाए, जिससे लोगों को जाम का सामना न करना पड़े। और डंªक ड्राईविंग न होने पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि मेले में स्वास्थ्य कैंप, कुशल चिकित्सकों एवं आवश्यक व्यवस्थाओं से सुसज्जित मोबाइल एम्बुलेंस की उपलब्धता मेला समाप्ति तक मेला परिसर में सुनिश्चित की जाएं। मेला परिसर में कन्ट्रोलरूम/खोया-पाया केन्द्र की भी व्यवस्था की जाए, जिससे किसी भी मेलार्थी अथवा उनके परिजनों को मेले में खोजने में सहायता मिल सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी पी0के0 राय, जिला विकास अधिकारी राम समुझ, तहसीलदार भिनगा विपुल कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, अपर जिला कृषि अधिकारी अश्वनी यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सहायक अभियंता विद्युत, खण्ड विकास अधिकारी सिरसिया सहित खाद्य निरीक्षक एवं अन्य विभागों के सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।