बहराइच 16 मार्च। विद्युत कार्मिकों की प्रस्तावित हड़ताल के दौरान जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. दिनेश चन्द्र द्वारा जनपद में अवस्थित विद्युत उपकेन्द्रों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। डाॅ. चन्द्र ने नगर मजिस्ट्रेट व समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटों को उनके क्षेत्रान्तर्गत स्थित समस्त उप केन्द्रों के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि भ्रमणशील रहते हुए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे तथा यथास्थिति से सीआरओ/एडीएम को अवगत कराते रहेंगे।
विद्युत पारेषण खण्ड अन्तर्गत 132 के.वी. पारेषण उपकेन्द्र सदर बहराइच के लिए स.न.ख. प्रथम बहराइच के सहा.अभि. अबरार खां, बेगमपुर रिसिया में सहा.अभि. पलट नरायान झा, पयागपुर में सहा.अभि. रोहित वर्मा, नानपारा में स.न.ख. प्रथम नानपारा के सहा.अभि. ओमकार सिंह, कैसरगंज में जल निगम के सहा.अभि. रवि प्रताप सिंह व हेमरिया तेजवापुर में स.ड्रे.ख. प्रथम बहराइच के सहा.अभि. योगेश कुमार सागर को तैनात किया गया है।
विद्युत वितरण खण्ड प्रथम अन्तर्गत 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र घण्टाघर पर ग्रा.अभि.वि. के अ.अभि. प्रतीक श्रीवास्तव, बख्शीपुरा में संजय कुमार, बशीरगंज में आनन्द कुमार, कल्पीपारा में सतीश चन्द्र, परसौरा में राहुल यादव, सिविल लाइन में स.न.ख.-7 के अ.अभि. मो.अलीम अंसारी, डीज़ल पावर हाउस में स.न.ख.-3 के अ.अभि. अश्वनी कुमार, अस्पताल चैराहा में लो.नि.वि. नि.ख.-1 के अ.अभि. रवीन्द्र कुमार यादव व गुल्लावीर में स.न.ख.-4 के अ.अभि. छोटे लाल को तैनात किया गया है।
विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय अन्तर्गत 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र बंजारन टाण्डा नानपारा में स.न.ख. प्रथम नानपारा के अ.अभि. नवीन वर्मा, बेहड़ा में लो.नि.वि.प्रा.ख. के अ.अभि. कर्मवीर, कटेलिया चैराहा में ग्रा.अभि.वि. के अ.अभि. देवेन्द्र नाथ सिंह, कैलाशपुरी में लघु सिंचाई के अ.अभि. पी.के. कश्यप, महसी में नलकूप खण्ड बहराइच के अ.अभि. ए.के. सिंह, महसी तहसील में ग्रा.अभि.वि. के अ.अभि. कैलाश प्रसाद व मोतीपुर में नलकूप खण्ड नानपारा के अ.अभि. लीला कृष्ण को तैनात किया गया है।
विद्युत वितरण खण्ड नानपारा अन्तर्गत 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र मटेरा में ग्रा.अभि.वि. के अ.अभि. ए.ए. अंसारी, रिसिया में लघु सिंचाई अ.अभि. एस.के. गौतम, रिसिया टाउन में लो.नि.वि. नि.ख-1 के अ.अभि प्रीतम चन्द्र, रायबोझा में लो.नि.वि. प्रा.ख.1 के अ.अभि. समरजीत व सहाबा में राजेश कौशल, नानपारा में स.न.ख.-1 नानपारा के अ.अभि. सौरभ पाण्डेय, नवाबगंज में कर्मवीर व नेवादा मोड़ में लो.नि.वि. प्रा.ख.1 के अ.अभि. जे.पी. सिंह को तैनात किया गया है।
विद्युत वितरण खण्ड कैसरगंज अन्तर्गत 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द खुटेहना में ग्रा.अभि.वि. के अ.अभि. अजय वर्मा, कैसरगंज में अ.अभि. मोनू सोनी, विशेश्वरगंज में ए.के. शाही, चिरैय्याटांड में लघु सिंचाई के अ.अभि. ओम प्रकाश सिंह व तेजवापुर में अ.अभि. पुष्पेन्द्र कुमार, भकला में लो.नि.वि. प्रा.ख. के अ.अभि. रूकमेश सिंह व धनुही में दयाराम त्रिलोकी दास, पयागपुर में लो.नि.वि. नि.ख. के अ.अभि. सत्यवान यादव, रंजीतपुर में ग्रा.अभि.वि. के अ.अभि. अमित कुमार, कैसरगंज में अ.अभि.मनोज कुमार व फखरपुर में तुषार वर्मा, जरवल में लघु सिंचाई के अ.अभि. राम मोहन तथा जरवल रोड में लो.नि.वि. नि.ख.-1 के अ.अभि. अहमद रज़ा को तैनात किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. चन्द्र ने समस्त तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने तैनाती स्थल उपस्थित रहकर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति संनिश्चित कराएंगे।
अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल, बहराइच सुरेश कुमार ने बताया कि विद्युत कर्मियों की प्रस्तावित सांकेतिक हड़ताल के दृष्टिगत विद्युत वितरण मण्डल, बहराइच अन्तर्गत कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका मो.न. 8005494418 है। कन्ट्रोल रूम राउण्ड-द-क्लाक संचालित रहेगा। जिसके लिए 03 पालियों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।