विशेष ग्राम चकबंदी अदालत लगाकर 45 का किया गया मौके पर निस्तारण

बदलता स्वरूप गोंडा। उत्तर प्रदेश चकबंदी के आयुक्त जी एस नवीन कुमार द्वारा विशेष ग्राम चकबंदी अदालत लगाकर ग्रामीणों के जमीन का निस्तारण करने के लिए प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं। जिसके क्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा पड़रीकृपाल ब्लाक अंतर्गत बिशुनपुर बैरिया में विशेष ग्राम चकबंदी अदालत लगाकर चकबंदी अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की बात सुना गया और उसका निस्तारण किया गया। वहीं जब दूरभाष पर राजस्व अधिकारी उप संचालक चकबंदी महेश ने जानकारी देते हुए बताया कि बिशुनपुर बैरिया में दोबस्त अधिकारी चकबंदी देवेंद्र सिंह, चकबंदी अधिकारी लवलेश कुमार मिश्र, सहायक चकबंदी अधिकारी जितेंद्र कुमार वर्मा के मौजूदगी में 90 मामले पेंडिंग में थे। जिस पर पक्ष विपक्ष व ग्रामीणों के मौजूदगी में बात सुना गया और मौके पर ही 45 मामले का निस्तारण कर दिया गया और बचे हुए 45 मामलों में 26 तारीख दे दी गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य व पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रेयष्करदेव सिंह उर्फ गौरव सिंह ने बताया कि विशेष ग्राम चकबंदी अदालत से ग्रामीणों को बहुत फायदा होगा और उनका मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और यह सरकार की योजनाएं बहुत अच्छी है इसलिए हमारे ग्राम पंचायत में आज यह अदालत लगी थी।

इसमें 45 मामले का निस्तारण किया गया है। 45 मामलों में तारीख दे दी गई है। ग्राम प्रधान रविंद्र कुमार गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी, श्रवण सिंह, आदित्य प्रसाद सिंह, बिशनपुर बैरियाकोटेदार, ओंकार सिंह, जोगी सांई, ननके, श्याम प्रसाद पांडे, चंद्रभान पांडे, परशुराम भारती सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।