बदलता स्वरूप गोंडा। जिले में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर छात्र पंचायत के माध्यम से छात्र छात्रों ने विरोध का अनोखा तरीका निकाला।
अंबेडकर चौराहे पर छात्रों ने सड़क पर बैठकर पढ़ाई करके विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग सीएम से की।
इस अवसर पर छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडे ने बताया कि हम लोग कई बार शासन प्रशासन को ज्ञापन प्रदर्शन आंदोलन के माध्यम से बता चुके हैं। हमारे यहां विश्वविद्यालय क्यों महत्वपूर्ण है लेकिन प्रशासन के कानो में जूं तक नहीं रेग रही है। इसी को लेकर आज हम सभी लोग अम्बेडकर चौराहे पर सड़क के किनारे बैठकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। क्योंकि हमारे जनपद में कोई विश्वविद्यालय नहीं है जहां पर बैठकर हम लोग पढ़े। जब विश्वविद्यालय नहीं है तो इसीलिए हम सभी लोग आज यहां पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं मीडिया संयोजक धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि हम सब गरीब घर के छात्र हैं। जो बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी इसमें या बाहर जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते। इसी वजह से हम सभी यहां पढ़ाई कर रहे हैं।
छात्र नेता महेश शुक्ला ने बताया कि अगर विश्वविद्यालय की स्थापना गोंडा जनपद में हो गई होती, तो मुझे प्राइवेट कॉलेज में जाकर लाखों रुपए न देने पड़ते। इसलिए भविष्य में किसी छात्र को जिस प्रकार से मुझे परेशानी हुई ऐसे आर्थिक परेशानी न हो इसी को लेकर आज हम छात्र पंचायत के समर्थन में रोड पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। अब तो प्रशासन के कानो तक हमारी आवाज पहुंच जाए कि हम कितने मजबूर हैं कि हमारे यहां विश्वविद्यालय न होने पर आज हम सभी छात्रों को सड़क पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। इस अवसर पर छात्र नेता सूरज शुक्ल, आशुतोष तिवारी, सौरभ ओझा, आर्यन पांडेय अवधेश तिवारी, प्रांजल मिश्रा, सत्यम पांडेय,शहजाद खान,व कई अधिवक्ता शिक्षक आदि लोग उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal