बदलता स्वरूप गोण्डा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज एफटीसी द्वारा जिला कारागार गोण्डा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही उन्होंने कारागार का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कारागार अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने कि इस समय कुल 955 बन्दी कारागार में निरूद्ध हैं, जिसमें से सिद्धदोष बन्दी 171, विचाराधीन बन्दी 765 तथा अस्पताल में कुल 18 बन्दी भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती 18 बन्दियों में से सिद्धदोष बन्दी 03 व विचाराधीन बन्दी 15 हैं तथा 01 एनएसए बन्दी है।
विधिक साक्षरता शिविर के दौरान सचिव द्वारा कारागार में निरूद्ध विचाराधीन बन्दियों को बताया गया कि जिन विचाराधीन बन्दियों की जमानत पूर्व में हो चुकी है किन्तु जमानत बन्ध पत्र दाखिल न होने के कारण उनकी रिहाई अभी तक नही हुई है, वह अतिशीघ्र न्यायालय में जमानत बन्ध पत्र दाखिल करावें तथा जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही है, वे इस सन्दर्भ में कारागार में नियुक्त पीएलवी अथवा जेल के पैनल अधिवक्ता के माध्यम से एक प्रार्थना पत्र सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के नाम प्रेषित करावें। तत्पश्चात उनके रिहाई के सम्बन्ध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान डिप्टी जेलर व अन्य उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal