जिले की तीनों तहसीलों में सुनी गयी फरियादियों की शिकायतें
बदलता स्वरूप बलरामपुर। आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों में संपन्न हुआ। तहसील तुलसीपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अरविन्द सिंह द्वारा उपस्थित फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी।
जिलाधिकारी ने गत संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण रजिस्टर का परीक्षण करते हुए निस्तारण आख्या को देखा।
उन्होंने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार तुलसीपुर को निर्देश दिए कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है उसका सत्यापन भी करते रहे । उन्होंने यह भी कहा कि समस्या के निस्तारण से समस्याग्रस्त व्यक्ति को भी अवगत कराया जाए ताकि वह समस्या से पीड़ित व्यक्ति अपने समस्या के निस्तारण से संतुष्ट हो सके। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। जिन-जिन विभागों की आज संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं प्राप्त हुई हैं उनका मौके पर जाकर निस्तारण कराएं।
उन्होंने उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी से कहा कि जो भूमि संबंधी मामले हैं उसमें राजस्व, चकबंदी तथा पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके मौके पर भेजकर निस्तारण कराएं।
उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल के सन्दर्भ का शासन स्तर एवं जिला स्तर पर निगरानी की जा रही है, इसलिये सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने पोर्टल पर प्राप्त हुये सन्दर्भों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अनुपस्थित चार अधिकारियों जिसमें अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, सहायक ग्रामीण अभियन्त्रण अधिकारी का स्पष्टीकरण व एक दिवस का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
इस दौरान कुल 33 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर चार प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। उन्होंने शेष प्रार्थना पत्रों का संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थलीय सत्यापन करते हुए ससमय पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।
संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा पुलिस से सम्बन्धित प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुये सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शिकायतों का जांचपरक कर समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराएं।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तुलसीपुर, सीओ राघवेन्द्र सिंह, तहसीलदार परमेश कुमार, सीएमओ डा सुशील कुमार, पीडी चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक व जनपद स्तरीय एवं अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील उतरौला में संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी। संपूर्ण समाधान दिवस उतरौला में कुल नौ प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
तहसील बलरामपुर संपूर्ण समाधान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान आये हुये फरियादियों की शिकायतें गम्भीरता पूर्वक सुनकर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 32 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर तीन प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर राजेन्द्र बहादुर, तहसीलदार रामाश्रय, सीओ सिटी, नायब तहसीलदार डा अनुपम शुक्ला, ऐश्वर्य लक्ष्मी, शालू जायसवाल व अन्य तहसील के अधिकारी मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal