मोटर साइकिल चोरी कर पुर्जा काटकर कबाड़ी को देते थे बेच
चोरी का सामान खरीदने वाले दो कबाड़ियों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
बदलता स्वरूप बलरामपुर। शनिवार को कोतवाली नगर की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए वाहन चोरी का कबाड़ी को बेचने वाले गिरोह का पर्दा फाश किया। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए वाहन के पुर्जे बरामद किए। यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक एनएमआरटीए श्रीवास्तव ने बताया की कोतवाली नगर की पुलिस टीम भगवतीगंज चौराहे पर मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर व सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस ने घेरा बंदी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम रुपेश व जयकिशन बताया। पुलिस ने उनके पास से मोटरसाइकिल के पार्ट पुर्जों को बरामद किया। महेशभारी से जुआथान जाने वाले मार्ग के पास से पकड़े गए अभियुक्तों के निशानदेही पर गुलाम नबी व जमील की दुकान पर छापेमारी की। जो कबाड़ की दुकान की आड़ में चोरी की मोटरसाइकिल के पार्ट पुर्जों को खरीदने बेचने का कार्य करते थे। जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से
मोटरसाइकिल UP47 D 8952 का इंजन,
मोटरसाइकिल UP47 D 8952 एक रिम,
मोटरसाइकिल UP47 D 8952 का रिम टायर मोटरसाइकिल UP47 D 8952 दो साकर, मोटरसाइकिल UP47 D 8952 एक साइलेंशर, HF डीलक्स मोटरसाइकिल नंबर UP 47 W0443 का इंजन,
HF डीलक्स मोटरसाइकिल नंबर UP 47 W0443 का एक पहिया बरामद किया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक श्याम लाल यादव प्रभारी स्वाट टीम, उप निरीक्षक सैय्यद खादिम सज्जाद स्वाट टीम अर्जुन थाना कोतवाली नगर, श्रवण चन्द सिंह थाना कोतवाली नगर, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम, रमाकांत यादव, आनन्द यादव, श्याम बहादुर, अनुप्रकाश का विशेष योगदान रहा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal