विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं समय से हो मुहैया- अध्यक्ष

श्रावस्ती। अध्यक्ष, राज्यमंत्री स्तर उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ0 देवेन्द्र शर्मा ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अध्ययनरत छात्राओं से बात कर उनका कुशल क्षेम भी जाना। इस दौरान अध्यक्ष ने छात्राओं को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता की भी जांच किया तथा उन्हें मन लगाकर पढ़ाई कर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित भी किया। उन्होने छात्राओं को दिये जाने वाले भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। उन्होने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को कोई दिक्कत न होने पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
       इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि बेटियों के उत्थान हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। समाज के विकास के लिए शिक्षा ही विकास की कुंजी है। इसलिए सभी छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने अभिरूचि के अनुसार मुकाम हासिल करें। गरीब बालिकाओं को निशुल्क शिक्षित करने के साथ उन्हें छात्रावास में रहने की व्यवस्था भोजन, कॉपी, किताब एवं यूनिफॉर्म भी दिया जा रहा है, ताकि बेटियां पढ़ लिखकर अपना भविष्य संवार सके। उनके उज्जवल भविष्य में शिक्षा का अधिक महत्व है, इसलिए विद्यालयों का सुव्यवस्थित ढंग से संचालन अति आवश्यक है। जिस पर सरकार विशेष बल दे रही है। सरकार द्वारा छात्र/छात्राओं की शिक्षा हेतु अनेक प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिससे उनकी शिक्षा में रूकावट न आ सके।
     इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, वार्डेन सहित विद्यालय की अध्यापिकाएं, विद्यालय स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रही। तदोपरान्त अध्यक्ष ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पाण्डेय पुरवा का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने कार्यालय में स्टाफ उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। इसके अलावा उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को दी जा रही शिक्षा के बारे में भी जानकारी ली। और उपस्थित अध्यापक को निर्देशित किया कि सरकार के निर्देशानुसार पठन-पाठन की कार्यवाही की जाए और यह भी देखा जाए कि अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को कोई दिक्कत न होने पाये। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि विद्यालय में जितने अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की तैनाती है, वे पूरे मनोयोग से छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर दक्ष बनाये, ताकि उन्हें मुकाम हासिल हो सके।

विद्यालय के निरीक्षण के उपरान्त मा0 अध्यक्ष ने आंगनवाड़ी केन्द्र खैरीकला का भी निरीक्षण कर जायला लिया। और केन्द्र पर बच्चों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओ के बारे में जानकारी ली तथा सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान अध्यक्ष ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराकर अन्नप्रासन्न भी कराया।
      इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 दास जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह सहित विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित रहे।