अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला एवं महानगर इकाई की संयुक्त बैठक सम्पन्न

बदलता स्वरूप अयोध्या। स्थानीय गणपति गेस्ट हाउस नाका मुजफ्फरा, पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला इकाई एवं महानगर इकाई की एक संयुक्त बैठक आहूत की गई, बैठक की अध्यक्षता करते हुए वैश्य समाज के पूर्वांचल गांधी के नाम से प्रसिद्ध बाबू भागीरथ पचेरीवाला ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी 29 अक्टूबर को संगठन द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है, जिसमें हम सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेना है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश उपाध्यक्ष व अयोध्या मंडल के प्रभारी मनोज जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद अयोध्या से दस बसें समाज के लोगों की उक्त रैली में जाएंगी। बैठक में मुख्यतः अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा 29 अक्टूबर को लखनऊ में बुलाई गई, वैश्य महाकुंभ के संदर्भ में अयोध्या जिले से वैश्य समाज की भागीदारी को लेकर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया, वहीं दूसरी तरफ संस्था का पुनर्गठन भी किया गया। जिसके परिपेक्ष्य में आज संगठन द्वारा उक्त वैश्य महाकुंभ को देखते हुए कार्यकारी जिलाध्यक्ष के रूप में कसौधन समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू कसौधन को चुनते हुए तथा अयोध्या नगर निगम के पूर्व पार्षद अनुभव जायसवाल अन्नु को कार्यकारी महानगर अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया। वहीं संगठन को मजबूती पहुंचाने के उद्देश्य से इस बैठक में ही संगठन के युवा इकाई का भी पुनर्गठन किया गया, जिसमें महानगर युवा अध्यक्ष के रूप में सार्थक जायसवाल व महानगर के युवा महामंत्री के रूप में दुर्गेश अग्रहरि का चयन किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष देवेंद्र अग्रहरि व महानगर अध्यक्ष रोहिताश चंद्र राजू , प्रकाश चंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश जायसवाल, अवधेश जायसवाल प्रताप बहादुर जायसवाल, बजरंगी साहू, अंगद चौरसिया, मनोज साहू, सुंदरम जायसवाल, तरुण गुप्ता, आनंद जायसवाल, पंकज अग्रहरि सहित तमाम वैश्य बंधु बैठक में उपस्थित रहे।