बदलता स्वरूप गोंडा। प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार शर्मा थाना जीआरपी गोण्डा के नेतृत्व में थाना जीआरपी गोण्डा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-32/24 धारा-305(बी), 317(2) बीएनएस थाना जीआरपी गोण्डा से सम्बन्धित अभि0 यशवन्त वर्मा उर्फ छोटू वर्मा पुत्र रामप्यारे वर्मा नि0 लखनीपुर थाना ललिया जन0 बलरामपुर उम्र 24 बर्ष को आज प्लेटफार्म नं0 01 के पश्चिमी छोर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वादी मुकदमा का चोरी गया पर्श, आधार कार्ड की छाया प्रति तथा 2850 नगद बरामद कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया । करीब 01 माह पूर्व ट्रेन नं- 12524 न्यू जलपाईगुङी से यात्रा कर रहे यात्री श्री प्रवीण कुमार महतो का पर्श चलती ट्रेन से रेलवे स्टेशन गोण्डा के करीब अभियुक्त यशवन्त वर्मा उपरोक्त द्वारा चोरी कर लिया गया था । जिसे आज मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन गोण्डा के प्लेट फार्म नं01 के पश्चिमी छोर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा मे जिला कारागार रवाना कर दिया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में अरविन्द कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक, उ0नि0 धर्मबीर सिंह, हे0का0 निजामुद्दीन, हे0का0 सुजीत सोनकर, का0 शोभित पाल थाना जीआरपी गोण्डा शामिल रहे।
