बदलता स्वरूप गोंडा। जहां एक तरफ कजरी तीज पर्व के एक दिन पूर्व जनपद में हजारों की संख्या में पंडाल लगाकर कांवरियों को खाने से लेकर दवा इत्यादि से सेवा की गई। वहीं दूसरी तरफ आज कजरी तीज पर्व के अवसर पर शहर में विभिन्न पंडाल लगाकर भंडारे का आयोजन कर लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया गया। इसी क्रम में बादशाह बाग चौराहे पर स्थित वेडिंग विला मैरिज हाल के सामने, संचालक आशीष पांडे उर्फ मिंटू पांडे द्वारा पूजन अर्चन कर भंडारे की शुरुआत कराई गई, आने जाने वाले राहगीरों को रोक-रोक कर प्रसाद वितरण कराया गया। भंडारे को सफल बनाने में अंगद सिंह, झम्मू सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal