बसपा का गाँव चलो अभियान की बैठक ग्राम पंचायत लालपुर में

महबूबगंज,अयोध्या l गोशाईगंज विधान सभा 276 ग्राम पंचायत लालपुर के मजरे वज़ीरपुर मे बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर पार्क में चलो गाँव की ओर अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया l

जिसमें सभी नये पदाधिकारियो का जोरदार स्वागत किया गया l इस अवसर पर गोशाईगंज विधान सभा 276 के विधान सभा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गौतम , रविंद्र भारती विधान सभा अध्यक्ष के साथ ग्राम पंचायत लालपुर के सैकड़ो लोग मौजूद रहे l इस अवसर पर मुख्य अतिथि रवि प्रकाश मौर्य, प्रदीप कुमार भारती,ओम प्रकाश गौतम, वीरेंद्र कुमार, सहित कई लोग ने अपने विचार व्यक्त किया l सर्व सम्मति से वीरेंद्र कुमार को सेक्टर अध्यक्ष नियुक्त किया गया जिनका लोगों ने जोरदार स्वागत किया l ग्राम प्रधान शेर अली को सेक्टर महा सचिव बनाया गया l अरुण कुमार को सेक्टर सचिव का नया पद भार सौपा गया है l
राकेश कुमार, अमरीश कुमार, बासुदेव, फूलचंद, ग्राम प्रधान शेर अली, मो0 तौफ़ीक अहमद , मनी राम, संतराम राव, रामशंकर, दिनेश कुमार, सभाजीत, सुरजीत, राम जनम, जियालाल बच्चाराम, संतोष शर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार, अमरजीत, राम सिंह, सुरेश, आशाराम, नन्हे लाल, विकास, राजेंद्र प्रसाद, विजय कुमार, सुनील कुमार, मिथलेश, विमला, सावनी, रीता देवी, मीना, कलावती, सोनी, मुकेश , रामकरन, रामनयन, अशोक कुमार, विनोद कुमार, दशरथदीन, जयचंद, राम उजागिर, अनिल कुमार, रमेश कुमार, फूलचंद, हरिश्चंद्र सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे l
कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार गौतम ने किया व संचालन झारखंड जी ने किया l