बदलता स्वरूप गोंडा। प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी 12 से 15 लाख कांवड़ियों ने सरयू से जल भरकर नंगे पांव दुखहरनाथ व पृथ्वी नाथ मंदिर के शिवलिंग में जलाभिषेक किया। शनिवार व रविवार से ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम थे। मंडल व गोरखपुर जोन से 3000 पुलिसकर्मी तीन अपर पुलिस अधीक्षक दो दर्जन पुलिस क्षेत्राधिकारी एक दर्जन मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पोर्टरगंज बाजार में अमन मेडिकल स्टोर के सामने ग्राम प्रधान भदुवा तरहर ने पंडाल लगाकर अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ कांवड़ियों को फलाहारी व दवा वितरण किया।इस दौरान समाज सेवक व वाजपेई गारमेंट्स के प्रोपराइटर संजय बाजपेई (पुत्तन) द्वारा फल इत्यादि कांवड़ियों को वितरण किया गया। श्री वाजपेई ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष कांवड़ियों की संख्या बड़ी है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम है कांवड़ियों को कोई भी दिक्कत और असुविधा नहीं हो रही है।
वह उत्सव के साथ लगातार बोल बम के नारे से जलाभिषेक कर रहे हैं पूरी तरीके से शासन प्रशासन मुस्तैद है कांवड़िया के लोग कर्नलगंज के सरयू से जल भरकर कुछ संख्या में कटरा कौड़िया आर्य नगर होते हुए पृथ्वी नाथ मंदिर जलाभिषेक के लिए निकल रहे हैं और कुछ संख्या में चौरी चौराहा, बालपुर, एससीपीएम कॉलेज, पोर्टरगंज बाजार, कचेहरी चौराहा होते हुए दुखहरनाथ मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं। पूर्व प्रधान भुवनेश्वर दत्त दुबे, दुर्गेश कुमार बाजपेई, देवेश कुमार बाजपेई, मृत्युंजय बाजपेई, लिटिल पाण्डेय, श्री मिश्रा, बड़कऊ बाजपेई, देवता अवस्थी, ननकऊ पर्जापति, लल्लन पाण्डेय, दद्दन तिवारी, धनंजय मौर्य, पवन गौतम, विमल गौतम, राजन, साजन सहित तमाम लोग जलाभिषेक करने जा रहे कांवड़ियों की सेवा करते रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal