बदलता स्वरूप गोण्डा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष खिरौरा मोहन के रहने वाले राजू तिवारी अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ अपने दुकान के व मौर्य होटल के सामने पंडाल लगाकर भंडारी का आयोजन किया और कांवड़ियों के सुविधा के लिए चारपाई कुर्सी इत्यादि व्यवस्था की जिस पर लोगों ने बढ़-चढ़कर भंडारे का आनंद उठाया। शिवदास तिवारी, टिकंम मिश्रा, राजन यादव, सूरज मिश्रा, सचिन पांडे, सिद्घनाथ तिवारी, राजू पाण्डेय, सुबेदार तिवारी, अशोक मौर्य, खैरादीन, राम कुमार मिश्रा, रवि मिश्रा, आन्नद तिवारी, आकाश, अनुप तिवारी, टिल्लू यादव, राम अनुज दुबे, अमरनाथ शुक्ला सहित तमाम लोग कांवड़ियों की सेवा मे लगे रहे।
वही इस वर्ष चिलबिला डिहवा के रहने वाले सामाजसेवी लल्लन अवस्थी ने अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ बहराइच हाईवे मार्ग के बगल चिलबिला रोड पर पंडाल लगाकर भंडारे का आयोजन किया और कांवड़ियों के सुविधा के लिए चारपाई कुर्सी इत्यादि व्यवस्था की जिस पर कांवड़िया व गांव वालों ने बढ़-चढ़कर भंडारे में शामिल हुए और उसका आनंद उठाया। जलाभिषेक करने जा रहे कांवड़ियों का सेवा चलता रहा। वहीं इस दौरान गांव के त्रिवेणी, दयाराम, राजू, चक्की वाले ननकऊ, राजेश उर्फ मनु तिवारी, भुलावन अवस्थी, रामबहोर, रामजग, शिवानंद सहित गांव के सैकड़ो लोग मौजूद रहे। गोंडा बहराइच हाईवे मार्ग के बगल स्थित इमरती बिसेन पड़रीशंकर चौराहे के पास संजय होटल के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा और कांवड़िया सहित स्थानीय लोग कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal