बदलता स्वरूप लखनऊ। सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’-2023 मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में मण्डल के छोटे-बड़े स्टेशनों जैसे गोरखपुर जं0, लखनऊ जं0, बस्ती, गोण्डा जं0, बादशाहनगर, खलीलाबाद, मनकापुर जं0, ऐशबाग जं0, गोमतीनगर, डालीगंज जं0, लखनऊ सिटी, सीतापुर जं0, बहराइच जं0, बढ़नी तथा नौतनवॉ आदि पर गहन साफ-सफाई हेतु ‘स्वच्छ स्टेशन दिवस’ का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान यात्रियों एवं कर्मचारियों को ’प्रभात फेरी’ व स्वच्छता जागरुकता पर आधारित ’नुक्कड़ नाटक’ ,बैनर, पोस्टर तथा स्लोगन व सोशल मीडिया के माध्यम से साफ-सफाई के महत्व एवं होेने वाली संक्रामक बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान विशेष रूप से ’मेरी सीट मेरा डिब्बा’ थीम पर रेल यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिसमें उन्हे यात्रा के दौरान अपने कोच, बायोटायलेट, वाशबेसिन आदि के प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानियों तथा सुरक्षित एवं संरक्षित रेल यात्रा हेतु जागरूक किया जा रहा है। यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थो को न ले जाने के लिए, टेªनों की छत व पायदानों पर यात्रा न करने के लिए एवं यात्रा के दौरान रेडियो/मोबाइल आदि पर तेज आवाज में स्पीकर न बजाने की हिदायत दी जा रही है। यात्रियों को ‘प्लास्टिक का थैला’ प्रयोग नही करने एवं उसके स्थान पर कपड़े के थैले का प्रयोग करने हेतु बताया गया तथा ‘कपड़े के थैले’ का वितरण किया गया। जन मानस को जागृत करते हुए प्लास्टिक के बढ़ते दुष्प्रभाव के बारे मे बताया गया।
सभी स्टेशनों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा ’स्वच्छ स्टेशन दिवस’ के अवसर पर जागरूकता सन्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है। रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण, रेल परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें। “स्वच्छता पखवाड़ा” के अर्न्तगत कल दिनांक 20 सितम्बर 2023 को ’’स्वच्छ रेलगाड़ी’’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।