अध्यक्ष जिपं वमुख्य सीडीओ ने पूरे अधारी में अमृत सरोवर का किया लोकार्पण

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत पूरे अधारी में अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने नवनिर्मित मॉडल अमृत सरोवर का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान अध्यक्ष एवं मुख्य विकास अधिकारी ने पौधरोपण कर लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु प्रेरित भी किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर योजना के तहत पानी का स्टॉक करने तथा सूखे की स्थिति से निपटने के लिए मनरेगा के माध्यम से अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है। अमृत सरोवर पर बैठने के लिये बेंच, ध्वजारोहण स्थल, बिजली, पानी, पाथवे एवं अमृत वन के रूप में विकसित किया जा रहा है। सरोवर में पौधरोपण एवं पक्की घाट का निर्माण कर इसका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिससे लोगों को प्रकृति से जोड़ा जा सके तथा प्रकृति के संसाधनों को भी बचाया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस अमृत सरोवर के निर्माण हो जाने से निश्चित ही लोगों को लाभ मिल सकेगा।

अमृत सरोवर के चारों वृृक्षारोपण कराया गया है तथा बैठने की भी व्यवस्था की गई है। जिससे लोगों को प्रकृति से जुड़ने का अनुभव प्राप्त होगा। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जय प्रकाश, ब्लॉक प्रमुख सकुन्तला देवी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुभाष सत्या, अजय पाल यादव, प्रधान संजय पाण्डेय, प्रधान बलविंदर सिंह सहित तमाम अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।