जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छता ही सेवा-2023 ’कचरा मुक्त भारत’ पखवाड़ा का द्वीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। देश एवं प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 02 अक्टूबर के अवसर पर स्वच्छता के लिए जन आन्दोलन के उत्सव के दृष्टिगत ’’स्वच्छ भारत दिवस’’ के रूप में मनाया जाना है, जो महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर एक श्रृद्धांजलि है। इसके तहत आज जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी कृतिका शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा-2023 ’कचरा मुक्त भारत’ पखवाड़ा का द्वीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के दौरान ही जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने ’’स्वच्छता ही सेवा’’ नामक पुस्तिका का भी विमोचन किया। ’’स्वच्छ भारत दिवस’’ की प्रस्तावना के रूप में, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी और ग्रामीण द्वारा संयुक्त रूप से 02 अक्टूबर, 2023 तक वार्षिक ’स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ आयोजित किया जा रहा है। इस पखवाड़े का उद्देश्य सामूहिक स्वच्छता अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से देश भर में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करना है।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा ’’स्वच्छता ही सेवा-2023 कचरा मुक्त भारत’’ पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है, जो बहुत ही सराहनीय है। इसके माध्यम से विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता अपनाने हेतु जागरूक किया जायेगा। उन्होने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले को साफ-सुथरा रखने के लिए ’स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े से जुड़़कर सभी जनपदवासी स्वयं को स्वच्छता के प्रति समर्पित करें और जनपद को स्वच्छ बनाने में अपनी महती भूमिका निभायें। उन्होने बताया कि स्वच्छता ही सेवा-2023 की थीम ’’कचरा मुक्त भारत’’ है, जिसका उद्देश्य साफ-सफाई और सफाई मित्रों के कल्याण व समृद्धि को बढ़ाना है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वच्छता गतिविधियों की भावना स्वैच्छिकता/श्रमदान आदि आयोजित की जायेंगी। इस स्वच्छता पखवाड़े में विशेषकर ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर जहां लोगों का आवागमन अधिक होता है। जैसे-बस स्टैंड, पर्यटन स्थल, राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य, ऐतिहासिक स्मारक, नदियों के किनारे, घाट, नालियां और नाले आदि पर साफ-सफाई की गतिविधियां क्रियान्वित की जानी है। इन सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा हटाया जायेगा। क्षेत्र में कूड़ेदान, सार्वजनिक शौचालय, अपशिष्ट परिवहन वाहन, एमआरएफएस आदि जैसी सभी स्वच्छता संपत्तियों की मरम्मत, पेंटिंग, साफ-सफाई और ब्रांडिंग किया जायेगा।

उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस अभियान में जिले के नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेटों, एनएसएस, स्वच्छता प्रहरियों, स्वयं सहायता समूहों एवं व्यापारी संगठनों आदि को सम्मिलित कर अभियान चलाया जाये। पखवाड़े के दौरान ’श्रमदान’ भी कराया जाए। पर्यटन स्थलों, एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारकों की सफाई अभियान के साथ-साथ एकल उपयोग वाली प्लास्टिक (सिंगल यूज्ड प्लास्टिक) वस्तुओं के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए आईईसी गतिविधियां की जाये, जैसे-सूखे और गीले कचरे के पृथक-पृथक पात्र के लिये हरा गीला सूखा नीला अभियान चलाया जाये। जिससे लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर उन्हें साफ-सफाई हेतु प्रेरित किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस पखवाड़े के माध्यम से गांव, वार्ड और पड़ोस स्वच्छता के लिए श्रमदान (स्वैच्छिक श्रम) करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। उन्होने कहा कि सभी जनपदवासी अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान स्वच्छ भारत मिशन शहरी और ग्रामीण द्वारा संयुक्त रूप से 02 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित कर जन सहभागिता से इस अभियान को सफल बनाया जाएगा।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, प्रभागीय वनाधिकारी डी0एन0 सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 राजीव कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रोशन लाल पुष्कर, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन राजकुमार त्रिपाठी, जिला समन्वयक हरिगेन्द्र वर्मा, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव सहित अन्य तमाम विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।