बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रभु श्रीराम की धर्मनगरी में अज्ञात वृद्ध व्यक्ति उम्र लगभग 65 वर्ष जो कि पैर में सड़न होने के कारण बीमारी से तंग आकर नदी में लगाई छलांग, जो कि ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस व एडीआरएफ और पुलिस मित्र के जवानों ने सकुशल बचा कर बाहर निकाला और येलो जोन कंट्रोल को सूचना देकर चीता 19 को बुलाकर तुरंत 108 एम्बुलेंस को कॉल करके बुलाने का प्रयास किया गया जो की एंबुलेंस के न आने के कारण वृद्ध व्यक्ति को ई रिक्शा में लाद कर चिकित्सा के लिए श्रीराम हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उसका इलाज कराया जा रहा है। ड्यूटी पे तैनात जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानन्द यादव, कांस्टेबल पंकज पाल, एडीआरएफ के कांस्टेबल सोनू सिंह, कांस्टेबल मारुति नंदन, कांस्टेबल राज वर्मा व पुलिस मित्र के विश्वनाथ (रघुवीर) शुक्ला, मनोज कुमार, व स्थानीय नाविंको का सहयोग सराहनीय रहा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal