बदलता स्वरूप अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयताबादी के संरक्षक तथा यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत जय किशन दास भारत भूषण बनारस की गोपाल सिसोदिया डॉक्टर राजवीर राधा वल्लभ श्रीप्रकाश शुक्ला तथा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामचंद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी जिला प्रभारी रामकिशोर मौर्य जिलाध्यक्ष अयोध्या पारसनाथ यादव जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रेनू दुबे दयावती रावत जिला महासचिव विद चंद यादव अपने सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ अयोध्या पहुंचे तथा श्री राम अतीत निवास पर पत्रकार वार्ता में कहा कि अयोध्या के विकास में मोदी जी और योगी जी का योगदान असवरणीय रहेगा।
अयोध्या के विकास के साथ जो लोग विस्थापित हुए हैं सरकार उचित मुआवजा तथा उनका दुकान आवंटन करें राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामचंद्र सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के समस्त दर्ज माफ करें बिजली बिल हाफ 60 वर्ष उम्र के बाद 5000 मासिक पेंशन दें प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने कहा कि अयोध्या आने वाली यात्रियों के वाहन को पुलिस अंदर नहीं आने देती जिससे यहां के व्यापार रोजी-रोटी पर व्यापक असर पड़ रहा है सरकार धान 3000 प्रति कुंतल , गन्ना ₹500 प्रति कुंतल , आलू 1500 प्रति कुंतल, गेहूं और बाजरा 3000 प्रति कुंतल करें सरकार।