स्वच्छता पर चलाया गया कार्यक्रम

बदलता स्वरूप गोंडा। गोंडा जं. रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के चतुर्थ दिवस पर वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता आशीष कुमार मदेसिया के नेतृत्व में प्लेटफार्म संख्या 01 के मेन गेट हॉल में सर्व प्रथम रेल कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों, यात्रियों, वेंडरों, कुलियों, ठेकेदार व सफाई श्रमिकों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई एवं स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध किया गया। साथ ही यह बताया गया कि स्टेशन परिसर को गंदगी फैलाये जाने वालों पर अर्थदंड लगाया जाएगा। स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के उदघोष से जन जागरूकता की गयी।

इस अवसर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जे. के. शर्मा, वरिष्ठ खंड अभियंता/ विधुत/स्टेशन साकेत मिश्र, प्लेटफार्म निरीक्षक के.एल.यादव, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, संजय सिंह, अजय सिंह इत्यादि शामिल रहे।साथ ही वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता आशीष कुमार मदेसिया द्वारा गीले व सूखे कचरे के पृथक्करण के बारे में हरे व नीले कूड़ापात्रों के बारे में बताया गया एवं नीले व हरे कूड़ापात्रों पर स्टिकर लगवा कर डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से जागरूक किया गया। यात्रियों को कपड़े के थैले बांट कर प्लास्टिक को बंद करने हेतु जागरूक किया गया। स्टेशन पर रैली के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया गया सेल्फी पॉइंट पर अधिकारियों, यात्रियों, रेल कर्मियों व ठेकेदार श्रमिकों के द्वारा सेल्फी ली गयी। यात्रियों से सफाई संबंधित फीड बैक लिया गया एवं सर्कुलेटिंग एरिया में श्रम दान किया गया।