75 यात्री बिना टिकट पकड़े गए

बदलता स्वरूप लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता के दिशा निर्देश पर मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व मेें आज लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर ’मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान’ चलाया गया। इन टिकट जांच अभियानों में कुल 75 लोग बिना टिकट पकड़े गए। जिनसे कुल रूपया 35,450 राजस्व की प्राप्ति हुई।

टिकट चेकिंग अभियान’ के दौरान यात्रियों से संवाद करते हुए उन्हें उचित यात्रा टिकट एवं प्लेटफार्म टिकट के साथ रेलवे स्टेशन पर आगमन हेतु जागरुक किया गया। इस टिकट जॉच अभियान में सीटीटीआई मुख्य एस.पी. सिंह, सीटीटीआई रेड  एम.एस.दीक्षित और अन्य चेकिंग स्टाफ के साथ जीआरपी व आरपीएफ के स्टाफ भी उपस्थिति थे।