बदलता स्वरूप अयोध्या। अयोध्या के बरियारी टोला में भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उनकी मूर्ति यहां पर स्थापित कर भारी पंडाल बनाकर भक्तों द्वारा पूजा आराधना किया गया । यह कार्यक्रम विश्वकर्मा पूजा समिति के अध्यक्ष राहुल सिंह एवम् महामंत्री रोहित सिंह और उनकी टीम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि पार्षद अनिकेत यादव रहे। इस दौरान विसर्जन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश महाराज ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने पूरे विश्व की रचना वा निर्माण किया। उनकी कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे और यह कार्यक्रम दिन दूना रात चौगुनी प्रगति करें । ऐसी हम मंगल कामना करते हैं। आज भगवान विश्वकर्मा जी को हम सभी भीगी पलकों से विदाई दे रहे हैं l राजेश महाराज ने इस कार्यक्रम के आयोजन टीम की काफी सराहना किया कि उनके द्वारा इस तरह का भव्य प्रोग्राम किया गया। भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति विसर्जन नया घाट सरजू जी कच्चे घाट पर विसर्जन गाजे बाजे के साथ किया गया l विसर्जन के अवसर पर पार्षद अंकित यादव ने भी सभी को विश्वकर्मा जयंती की बधाइयां दिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल सिंह व उनकी टीम के द्वारा राजेश महाराज तथा अन्य का अंग वस्त्र वा माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
विसर्जन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्तगण आदि शामिल रहे। इस मौके पर रोहित सिंह, मुन्ना सिंह, अमर सिंह, महेंद्र सिंह, संतोष सिंह, संजय सिंह, कुश सिंह, राहुल सिंह, शुभम सिंह, हेमंत सिंह, राज सिंह, अक्षय सिंह, राजू बाबा, बलराम सिंह ठेकेदार , पुरोहित प्रदीप पाण्डेय, सूरज पांडेय, बीजेपी नेत्री चंदा दीदी, नवीन शर्मा व शेखर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal