बदलता स्वरूप अयोध्या। राम जानकी वासी मंदिर नजरबाग अयोध्या में विश्वकर्मा पूजा एवं गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसके मुख्य आयोजक उमाशंकर गुप्ता रहे। विश्वकर्मा पूजा एवं गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम तीन दिवसीय रहा, आज विश्वकर्मा पूजा एवं गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमे वृहद भंडारा और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। समाज के प्रबुद्ध वर्ग लोगों को अंग वस्त्र देकर सभी लोगों को सम्मानित किया गया। मुख्य आयोजक उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि हम सभी लोग मिलकर विश्वकर्मा पूजा एवं गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम बहुत सालों से मनाते आ रहे हैं। जिसमे सभी लोगो का भरपूर सहयोग मिलता है।
