बदलता स्वरूप गोंडा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जनपद के सरयू कन्या पाठशाला व जी.जी.आई.सी विद्यालय की छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रत्यूष राज, राष्ट्रीय खिलाड़ी अजय व पलक तिवारी द्वारा आत्मरक्षा की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। प्रत्यूष राज ने इस शिविर के संचालन हेतु ज़िला प्रशासन की तारीफ करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि इस शिविर से बालिकाओं में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है। साथ ही साथ बालिकाएं आगामी प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करेंगी। जिला प्रशासन द्वारा समस्त शिविर निशुल्क संचालित किया जा रहा है जिसमें बालिकाओं को ताइक्वांडो यूनिफॉर्म भी निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। इस शिविर में बालिकाओं को पंच, डिफेंस, किक व विषम परिस्थितियों में वे अपनी आत्मरक्षा कैसे कर सकें, इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है तथा बालिकाओं की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता हेतु टीम का भी चयन इस शिविर के माध्यम से किया जाएगा, जिससे बालिकाएं जनपद का नेतृत्वकर राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभाग कर सकें। समस्त प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं को जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौली, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने शुभकामनाएं दीं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal