बदलता स्वरूप गोंडा। रानी बाजार के राजा सिद्धि विनायक पूजा समिति गोन्डा में गणेश पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मूर्ति की स्थापना 19 सितम्बर की शाम को हुई और 25 सितम्बर को विसर्जन किया जायेगा। 21 सितंबर को 101 महिलाओं द्वारा सामूहिक मां दुख दूरिया पूजन का आयोजन किया जाएगा। समिति के सदस्य सोनू पटवा ने विधि विधान से पूजा अर्चना किया।
कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष आनंद मोदनवाल, उपाध्याय सोनू पटवा, मंत्री शुभम कसौधन, लक्ष्मण गुप्ता, प्रियांशु जायसवाल, कन्हैया पटवा, श्याम पटवा, रंजीत पटवा सहित समस्त सदस्यगण मौजूद रहे। उधर ददुआ बाजार सोनार गली में भी गणेश चतुर्थी पर मूर्ति की स्थापना की गई है। जिसका विसर्जन 25 सितम्बर को अयोध्या धाम में किया जायेगा और उसी दिन भंडारे का आयोजन भी किया गया है। कार्यक्रम में महादेव गुप्ता, अनुज गुप्ता, ननकन चौहान, नमन, गोल्डी गुप्ता, रीना चौहान, कविता सहित अन्य भक्तगण मौजूद रहीं। इसके अलावा पटेल नगर, भरत मिलाप चौराहा, बहराइच रोड, बडग़ांव, साहबगंज आदि कई जगहों पर गणपति जी की मूर्ति की स्थापना कर पूजन पाठ किया जा रहा है।