बदलता स्वरूप गोंडा। बुधवार से शुरू हो रहें श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा से हुईं। कलशयात्रा श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला से निकलकर रानी बाजार होते हुए श्री अग्रसेन चौराहे पहुंच कर वहीं से वापसी कथा स्थल पहुंची। जहां पर सभी श्रृद्धालुओं ने भागवत की 108 फेरी लगाकर आर्शीवाद लिया। कलशयात्रा में नैमिषारण से आये कथा व्यास आचार्य श्री धनंजय जी महराज भी साथ में चल रहे थे। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन महावीर प्रसाद प्रमोद कुमार द्वारा किया गया है। श्रीमद् भागवत कथा 20 सितम्बर से 26 सितम्बर तक सांयकाल 3 बजें से 6 बजे तक चलेगा। कलशयात्रा में मुख्य यजमान रेनू -महेश सिंघल और सरिता – राज कुमार अग्रवाल रहें।
कलशयात्रा के दौरान विजेन्द्र सिंघल, प्रमोद सिंघल, विमलेश सिंघल, अशोक अग्रवाल, श्याम सिंघल, मोहन सिंघल, अभिषेक सिंघल, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, सचिन सिंघल, सुमित सिंघल,सुनील अग्रवाल, नरेंद्र,संजय सिंघल,कमलेश सिंघल, सुमित्रा देवी, द्रोपती देवी, सुनीता सिंघल ,प्रेमलता सिंघल ,मोहिनी सिंघल, सुप्रिया सिंघल, सुलोचना सिंघल,राधा सिंघल,उमा,अनीता सिंघल,जनक,सुधा, माया, श्रुति,कोमल, मानसी, प्रिया,अमिता, विजेता, कीर्ति, हिना, दीक्षा, संध्या ,गरिमा ,पुष्पा सिंघल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहीं।