निकाली गयी जनजागरूकता रैली

 बदलता स्वरूप श्रावस्ती। शासन के मंशानुसार जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर जनपद में आई0एस0एल0 2.0 (इण्डियन स्वच्छता लीग) एवं ’स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं सफाई मित्र सुरक्षा शिविर कार्यक्रम के तहत 02 अक्टूबर 2023 तक विभिन्न गतिविधियॉ आयोजित की जायेंगी। जिसके तहत आज इंडियन स्वच्छता लीग एवं स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यालय नगर पंचायत इकौना में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इकौना विनीत कुमार की अध्यक्षता में सदस्यगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणों के साथ प्रचार प्रसार हेतु जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया तथा गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस दौरान निकाय के सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।