छापेमारी के दौरान लगभग 1,01,485 मूल्य की एलोपैथिक औषधियाँ की गई सीज
बदलता स्वरूप गोण्डा। बुधवार को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर मनोज कुमार सहायक आयुक्त (औषधि) देवीपाटन मंडल, गोण्डा द्वारा गठित टीम राजिया बानो औषधि निरीक्षक एवम आलोक कुमार त्रिवेदी औषधि निरीक्षक बलरामपुर द्वारा संयुक्त रूप से थाना धानेपुर पुलिस बल के साथ राजेश यादव पुत्र अशर्फी लाल निवासी मौजा देवारी खेरा, थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर द्वारा अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर स्थित ग्राम पूरे तेंदुआ, कुतुबगंज बाजार जनपद गोंडा में संयुक्त रूप से छापा मारकर कार्यवाही की गई। जिसमें कार्यवाही के दौरान लगभग 1,01,485 मूल्य की एलोपैथिक औषधियाँ सीज की गई, तथा 04 संदिग्ध नमूने जाँच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किये गये। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने एवम् विवेचना पूर्ण होने के पश्चात दोषी व्यक्ति/व्यक्तियों के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal