बदलता स्वरूप गोंडा। तरबगंज तहसील परिसर में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर छात्र पंचायत के माध्यम से प्रदर्शन करके उप जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इसमें छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडे ने बताया कि आज हमारे कार्यक्रम का 19 वां दिन है और हम लगातार मुख्यमंत्री जी और प्रशासन को ज्ञापन, मन यात्रा, सड़क पर पढ़ाई, पोस्टकार्ड, पत्र लेखन, आदि के माध्यम से बता चुके हैं। लेकिन विश्वविद्यालय हमारे जनपद के लिए कितना आवश्यक है, यहीं पर बनें। लेकिन प्रशासन के कानून तक हमारी आवाज नही पहुंच रही है तथा उनको हम दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसी वजह से आज सभी छात्रों के द्वारा अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया गया है।
इससे तो प्रशासन की जो कुंभकरनी नींद है व खुल जाए। छात्र नेता सूरज शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी और तरबगंज के लगभग सभी इंटर कॉलेज व कॉलेज तथा गांव में जाकर छात्राओं व अभिभावको से मुख्यमंत्री जी के लिए पत्र लिखवाया जा रहा है और लोगों में भारी आक्रोश है। अगर विश्वविद्यालय इस जनपद में नहीं बना तो पूरे तरबगंज तहसील से निकाल के हजारों लाखों की संख्या में युवा प्रशासन की तरफ बढ़ेंगे व अनूप शुक्ल ने बताया हमारे वजीरगंज में भी छात्रों के साथ-साथ अभिभावक भी इस कार्यक्रम में आए हैं और सभी गांव वालों ने कहा है कि अगर इसके लिए हमें लखनऊ तक चलना पड़ेगा तो चलेंगे क्योंकि यह हमारे बच्चों के भविष्य का सवाल है। इसके लिए कोई नेता आगे नहीं आ रहा है तो हम सबको ही अब आगे निकलना पड़ेगा। इसके लिए हम गांव से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने को तैयार है। इस अवसर पर छात्र नेता अखण्ड मोहन गोस्वामी, गुलशन शुक्ला, अमित तिवारी, आशुतोष तिवारी, नीतिश, रत्नेश सचिन, अंतरिक्ष, विजय, आदि लोग उपस्थित रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal