बदलता स्वरूप अयोध्या। अयोध्या मां शांति सेवा फाउंडेशन ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ के सर्जन की ईमानदारी कर्मठता एवं मानवता को देखते हुए डॉ. फराज अहमद को मानव रत्न सम्मान पत्र से किया सम्मानित। संस्था के संरक्षक बसन्त राम ने बताया कि शिक्षक दिवस समारोह पर डा. फराज अहमद को मानव रत्न सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाना था लेकिन डॉक्टर ईश्वर का दूसरा रूप और जीवन दाता है मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए ऑपरेशन में व्यस्तता के नाते समारोह में उपस्थित नहीं हो पाए जिस कारण उनकी ईमानदारी और कर्मठता एवं मानव धर्म निभाने के लिए उनको मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचकर संस्था परिवार ने मानव रत्न सम्मान पत्र एवं अभिनंदन पट्टिका सप्रेम भेंट कर सम्मानित किया।
संस्था अध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि सामाजिक जनों को एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले और ईमानदार लोगों का सम्मान करना हमारा और संस्था का कर्तव्य है सम्मान देने से लोगों में जागरूकता और अपनापन उत्पन्न होता है। सम्मानित करने में संरक्षक सदस्य चंद्र प्रकाश चौधरी, विनय प्रकाश मौर्य, अध्यक्ष नेहा कुमारी सहित सदस्य गण शामिल रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal