बदलता स्वरूप गोंडा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के आकांक्षात्मक विकासखण्डों बभनजोत, पण्डरी कृपाल व रूपईडीह में संचालित योजनाओं की विशेष रूप से समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, कौशल विकास, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, बैंकिंग आदि कई विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि इन सभी ब्लॉकों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति को बढ़ाया जाए। सभी लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किया जाए व सभी स्वास्थ्य योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू किया जाए। उन्होंने कृषि विभाग को अधिक से अधिक किसानों तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व केसीसी का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने सीवीओ को पशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण करने गौशाला में गोवंशों का बेहतर संरक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं की प्रगति स्टेट की औसत प्रगति से खराब है उसमें तत्काल सुधार लाया जाए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि कोई भी रिपोर्टिंग गलत नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी आकांक्षात्मक ब्लॉकों को सभी योजनाओं से संतृप्त किया जाए। अधिकारी इन ब्लॉकों में विशेष रूप से अपनी योजनाओं के निगरानी करें। अधिकारी भ्रमण कर गांव की समस्याओं से निराकरण करायें। इस मौके पर सीडीओ, सीएमओ, परियोजना निदेशक, सम्बन्धित ब्लॉकों के सीडीपीओ, बीडीओ एमओआईसी अधीक्षक व अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal