जिला निर्वाचन अधिकारी ने चल रहे ई0वी0एम0, वी0वी0 पैट मशीनों के मॉकपोल का लिया जायजा

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित ई0वी0एम0 वेयर हाउस में चल रहे ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के मॉकपोल का जायजा लिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम मशीन पर डेमो वोटिंग भी की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ई0वी0एम एवं वी0वी0पैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफ0एल0सी0) का कार्य भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा नियुक्त 06 इंजीनियर/तकनीकी कार्मिकों द्वारा आज पूर्ण कर लिया गया है।  
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में प्रयोग होने वाली प्रत्येक ईवीएम/वी0वी0पैट को बारीकी से जांच कर उसे परखा जाए। इसके लिए उन्होने कार्य में लगे इंजीनियरों/तकनीकी कार्मिकों को निर्देशित किया। उन्होने बताया कि पोलिंग बूथों पर इस्तेमाल होने वाली ईवीएम की जांच कर उसके सीरियल नंबर का रेडेमाइजेशन किया जाए, ताकि मतदान तिथि को इसकी पुष्टि व पड़ताल की जा सके।
इस अवसर पर  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, जनपद स्तरीय ई0वी0एम0 नोडल अधिकारी उप कृषि निदेशक कमल कटियार, अधिशासी अभियंता जल निगम एस0एम0 असजद, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।