बदलता स्वरूप गोण्डा। आगामी शौर्य जागरण यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बजरंग दल विभाग कार्यालय जानकी नगर गोंडा की बैठक विहिप गोंडा द्वारा किया गया। बजरंग दल द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा दिनांक 30 सितंबर को गोंडा के रामलीला मैदान में शायं 4:00 बजे पहुंचेगी, जहां पर संतों के मार्गदर्शन में एक विशाल सभा होगी। विभाग संयोजक शारदाकांत पांडे ने बताया कि यह यात्रा कटरा कुटी धाम अयोध्या से आरंभ होकर नवाबगंज वजीरगंज दर्जीकुआं से महाराजा देवी बक्स सिंह की ड्योढी से होकर रामलीला मैदान पहुंचेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी व संचालन जिला मंत्री धनंजय मणि ने किया। उक्त यात्रा को सफल बनाने हेतु बजरंग दल ने एक समिति बनाकर प्रांत को भेजा है, जिसमें यात्रा प्रमुख बबलू दुबे, सहयात्रा प्रमुख बब्बू शुक्ला, सुरक्षा प्रमुख अजय सिंह, पंकज पांडे कार्यक्रम प्रमुख, बृजेश वाहन प्रमुख, अमित सिंह भोजन प्रमुख, राजेश ओझा स्वागत प्रमुख, करन मल्होत्रा व सुनील दुबे निधि प्रमुख, हेमंत सिंह दिवस प्रमुख, देवनारायण तिवारी को जिम्मेदारी दी गई है।
बैठक में जिला संस्कार के दायित्व पर देव प्रकाश तिवारी के नाम की घोषणा की गई। इस अवसर पर सीमा मिश्रा, बीना सिंह, ओंकार, आकाश सागर, गगन मिश्रा, राजदेव, बब्बू शुक्ला, विपिन पांडे, केशव ठक्कर, अमित चौरसिया, नीरज, रवि मोदनवाल, विजय दुबे, राजू मोरिया, अजय, संदीप, सज्जन भट्ट, सत्य प्रकाश पप्पू पांडे, अमरमणि, बालकृष्ण, मंगल, अनिल, विजय, सुरेंद्र कुमार, दिनेश सिंह, मुकेश बाबा, दिनेश मिश्रा, ज्ञानू चौहान, विपुल ओझा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।