बदलता स्वरूप गोण्डा। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड में साप्ताहिक शुक्रवार की सलामी ली तथा क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया। सप्ताहिक परेड के दौरान आदेश कक्ष में गार्ड कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर मोटर वाहन शाखा, जलपान गृह, आर ओ प्लांट वाटर तथा पुलिस कैंट्रीन, डॉग स्क्वायड, पुलिस अस्पताल, आरक्षी बैरक/आवास का निरीक्षण कर खोजी डॉग के बेहतर प्रशिक्षण व डाइट उपलब्ध कराने, जवानों को बेहतर प्राथमिक उपचार व बैरक, आवासों के आस-पास समुचित साफ-सफाई, निर्माणाधीन महिला आरक्षी बैरक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला का किया निरीक्षण, मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री का प्रयोग कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक गोण्डा, पीआरओ पु0अ0 व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal