बदलता स्वरूप गोंडा। नवाबगंज में छात्र चौपाल लगाकर मुख्यमंत्री जी को विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर पत्र लिखा गया। इस अवसर पर छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडे ने बताया कि आज हमारे इस कार्यक्रम का 22 वां दिन है। लगातार हम लोग सभी स्कूलों व गाँवों में जा रहे हैं। इसी क्रम में आज हम लोग नवाबगंज आए हैं और छात्र-छात्राओं से मुख्यमंत्री को पत्र लिखवा रहे हैं क्योंकि यह वही छात्र हैं जो पढ़ने के लिए बाहर नहीं जा पाते। उच्च शिक्षा में उनकी भागीदारी नहीं हो पाती है। जिसकी वजह से इन्हें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नहीं मिल पाती है। जिससे इनका भविष्य में नौकरी नहीं मिल पाती है यह हमारे यहां की बहुत बड़ी समस्या है।
इस समस्या को लेकर हम सभी को कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है। नवाबगंज के संयोजक प्रियांशु ने बताया कि आज गांधी इंटर कॉलेज, डी ए बी इंटर कॉलेज,कन्या इंटर कॉलेज,दयानंद इंटर कॉलेज व लावावीरपुर, महगूपुर, तुलसींपर आदि स्थानों पर छात्र चौपाल लगा कर पत्र लिखा गया
तथा सभी से 16अक्टूबर को गोंडा आने के लिए आमंत्रित किया गया हैं।
इस अवसर पर गोलू पांडेय, रमन तिवारी, अंकित पांडेय, दीवांशु पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal