बदलता स्वरूप गोंडा। स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष्य में सहायक मण्डल चिकित्साधिकारी डॉ सत्यजीत मौर्य द्वारा गोंडा स्टेशन पर यात्रियों वेंडरों कुलियों एवम ठेकेदार सफाई श्रमिकों के साथ रेल कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात स्वच्छता के संबंध में डॉ सत्यजीत, स्टेशन अधीक्षक गोंडा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक गोंडा स्टेशन द्वारा जानकारी दी गयी। साथ ही छोटे बच्चों व लालबहादुर शास्त्री विद्यालय की बालिकाओं एवम यात्रियों को भी स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया। जिस संबंध में जगह जगह स्वच्छता जागरूकता संबंधी स्टिकर चिपकाये गए ।
पर्यावरण संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण हेतु पार्क में पौधरोपण का कार्य भी किया गया। स्टेशन के सभी कार्यालयों के निरीक्षण करते हुए सभी को स्वच्छता जागरूकता के स्टीकर बांटकर कार्यालयों व स्टॉलों पर लगवाए गए एवम संकल्पित किया गया। यात्रियों ने न सिर्फ रेलवे की नीतियों की प्रसंशा की बल्कि गोंडा जँ की सफाई व्यवस्था में उच्च स्तरीय गुणात्मक सुधार की सराहना करते हुए स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जे.के.शर्मा के साथ साथ सफाई कर्मियों को भी धन्यवाद कहा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal