समाज के लिए हमेशा खड़ा मिलूँगा -शैलेंद्र जायसवाल अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट

बदलता स्वरूप गोंडा। समाज के किसी भी राज्य, क्षेत्र कि किसी भी व्यक्ति को सुप्रीम कोर्ट व दिल्ली हाईकोर्ट में किसी भी मामले में किसी प्रकार की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहा हूं, आगे भी रहूंगा। हमारी यही कोशिश होगी कि समाज के किसी भी वर्ग को जिस प्रकार की मदद दिल्ली में हो सके उसके लिए पूरा प्रयास करूंगा। उक्त विचार जायसवाल समाज दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष एवं अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट शैलेंद्र जायसवाल ने जायसवाल समाज गोंडा के कोषाध्यक्ष पवन जायसवाल से अपने चेंबर में मुलाकात के समय व्यक्त किया। शैलेंद्र जायसवाल ने कोषाध्यक्ष पवन जायसवाल को दिल्ली जायसवाल समाज की एक स्मारिका भेंट करते हुए अंग वस्त्र प्रदान किया। चेंबर में घंटों समाज के उत्थान एवं एक राज्यों से दूसरे राज्यों के बीच समाज के समन्वय को स्थापित करना, एक दूसरों के सुख-दुख में शामिल होना व हर प्रकार की मदद करना आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर रेल मंत्रालय के एसएसए राजेंद्र कुमार जायसवाल मौजूद रहे। साथ ही पवन जायसवाल ने दिल्ली में रह रहे जायसवाल समाज के दर्जनों गणमान्यों से मुलाकात की। जिसमें रेल मंत्रालय के सेक्शन ऑफिसर गुलाब चंद्र जायसवाल निवासी सुल्तानपुर उ.प्र. एवं मुकेश जायसवाल व वैभव जायसवाल निवासी जनपद गोंडा उ.प्र. एवं सूचना मंत्रालय के लेखाधिकारी निर्मल जायसवाल निवासी बिहार, मीरा कारपोरेशन के मालिक आदित्य जायसवाल बहराइच उ.प्र. आदि प्रमुख रहे।