शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में सांस्कृतिक गतिविधि जरूरी :ओपी मिश्रा

सरस्वती विहार पब्लिक सिटी मोंटेसरी स्कूल में मेधावी सम्मान समारोह संपन्न

बदलता स्वरूप बलरामपुर। तुलसीपुर के पुरानी बाजार में संचालित सरस्वती विहार पब्लिक सिटी मोंटेसरी स्कूल में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के संस्कृर्तिक गतिविधियों के साथ शिक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसंत लाल इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर ओपी मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ अविनाश पाण्डेय व उत्तर प्रदेश वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के प्रांतीय संरक्षक राजकुमार जायसवाल रहे हैं।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भगवान गणेश के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन से किया गया मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय संचालक संजय कुमार त्रिपाठी शिक्षा जगत के आदर्श शिक्षक के रूप में अलग पहचान बनाई है उनके शिक्षा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है उनके नेतृत्व में स्कूल का संचालन निश्चय ही बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा विशिष्ट अतिथि ने कहा कि पुरानी बाजार में संचालित स्कूल के बच्चों में मेधा की कमी नहीं है अच्छा माहौल एवं उत्कृष्ट शिक्षण कार्य विद्यालय की अलग पहचान बना रखा है वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि विद्यालय की प्रतिभाओं को प्रतिभा निखारने का पूरा अवसर दिया जाएगा उन्होंने विद्यालय प्रबंधक को आश्वासन दिया कि स्कूल संचालक एवं बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता में सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

विद्यालय प्रधानाचार्य कमलेश त्रिपाठी ने अतिथियों के हाथों विद्यालय में संस्कृत कार्यों में राखी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली सिद्धि सोनी प्रथम श्रुति कशोधन को द्वितीय एवं शुभ सोनी को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया है वही मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सिद्धि सोनी को दिया गया है बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया है उप प्रधानाचार्य दीपाली गुप्ता अतिथियों का बैच अलंकरण कर उन्हें सम्मानित किया है विद्यालय प्रशासक संजय त्रिपाठी ने अतिथियों का आभार जताते हुए उन्हें अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है इस अवसर पर धर्मेंद्र चौरसिया विनीत सोनी गीता मिश्रा लाडली पांडे खुशी श्रीवास्तव रोशनी गुप्ता नाजिया वंदना मिश्रा अनिल तिवारी शक्ति वर्मा सहित तमाम बुद्धिजीवी कार्यक्रम में मौजूद रहे हैं