रेलवे में निरंतर चल रहा है स्वच्छता पखवाड़ा

बदलता स्वरूप लखनऊ। सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’-2023 मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर ’स्वच्छ आहार दिवस’ मनाया गया।जिसके अन्तर्गत नामित रेलवे अधिकारियों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में स्टेशनो पर स्थित बेस किचन तथा गाड़ी सं0 12533 पुष्पक एक्सप्रेस, गाड़ी सं0 20103 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, गाड़ी सं0 22537 कुशीनगर एक्सप्रेस, गाड़ी सं0 15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं0 12587 अमरनाथ एक्सप्रेस के पैंट्रीकारों का सघन निरीक्षण किया।
 इस अवसर पर यह सुनिश्चित किया गया कि यात्रियों को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यप्रद खाद्य पदार्थ उपलब्ध करने वाले बेस किचन एवं टेनों की पैंट्रीकार में बर्तनों की सफाई विधि, अपशिष्ट निपटान प्रणाली तथा वहॉ उपलब्ध स्टोर रूम में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। इसके लिए पैंट्रीकार स्टाफ की मेडिकल जॉच की गयी। स्टेशन एवं यात्रा के दौरान पैंट्रीकार स्टाफ को सदैव साफ-सफाई रखने हेतु जागरूक किया गया तथा ’स्मार्ट डस्टबिन’ रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया। ट्रेनों में रेलयात्रियों से भोजन की गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक भी लिया गया तथा सुझाव प्राप्त कर उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निराकरण किया गया।

इस दौरान विशेष रूप से ’मेरी सीट मेरा डिब्बा’ थीम पर रेल यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान ट्रेन के डिब्बों तथा अपनी सीट/बर्थ पर एवम आस पास स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सभी स्टेशनों पर ‘पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम’ द्वारा ‘स्वच्छ आहार दिवस’ के अवसर पर जागरूकता सन्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है। रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण, रेल परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें। “स्वच्छता पखवाड़ा” के अन्तर्गत कल दिनांक 26 सितम्बर 2023 को भी ’स्वच्छ नीर’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।