बदलता स्वरूप गोंडा। सोमवार को जनपद न्यायाधीश बृजेंद्र मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वहां पर कैदियों से बात की तथा उन्हें जेल में दी जा रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी तथा एसपी ने स्वयं विभिन्न बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देश दिए कि जेल में जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इसके साथ ही ऐसे कैदी जिनके पास वकील नहीं है उनके लिए सरकारी वकील का भी प्रबंध कराया जाए।
जेल में निरुद्ध कैदियों का बराबर मेडिकल चेकअप कराने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही जरूरत मंद कैदियों को नि:शुल्क चश्मा का वितरण जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीजेएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal